भैया एसपी सिंह ने चोरी किये गए सामान के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वली अहमद सिद्दीकी)
अनपरा/ सोनभद्र, भैया एसपी सिंह ने चोरी किये गए सामान के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक
(मुख्यालय) श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक अनपरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.12.2022 को सुबह 08.30 बजे कुबरी मोड़ से मु0अ0सं0 192/22 धारा 457,380,411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. अभय यादव पुत्र प्रदीप यादव उम्र करीब 19 वर्ष 2. राजेश कुमार भारती पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण रेलवे स्टेशन कुड़िया मुहल्ला औड़ी रोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को चोरी किये माल के साथ
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 192/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना अनपरा सोनभद्रा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक भैया एस०पी०सिंह
2. 30 नि(0) सुरेश चन्द्र द्विवेदी
3. हे0का0 उमाशंकर यादव
4. का) पंकज कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र