उत्तर प्रदेश
नहर में पलटी हाईवा,बाल बाल बचा चालक

नहर में पलटी हाईवा,बाल बाल बचा चालक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: घोरावल दीवा मार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई नहर पर गिट्टी से भरी हाईवा नहर में पलट गई। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। मझिगवां से सिरसाई को जाने वाली नहर पकड़ कर एक हाईवा गिट्टी लादकर जा रहा था तभी अनियंत्रित हो गया और नहर में जा गिरा। जिस कारण से वहां इर्द-गिर्द के बिजली के पोल चपेट में आने से झुक गए। उसे निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई लेकिन वह भी असमर्थ रही। चालक ने बताया कि उक्त मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा बेवजह सामान सड़क के किनारे गिरा दिया गया है जिससे आवागमन में दिक्कत होने लगी और गाड़ी अनियंत्रित हो नहर में जा गिरी।