सोनभद्र
विंढमगंज,एम्बुलेंस में ही महिलाने बच्चे को जन्म दिया जच्चा बच्चा ठीक

व्यूरो क्राइम जासूस
विंढमगंज सोनभद्र
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया निवासी सोनी देवी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी सूबेदार जो आज सुबह से ही प्रसव पीड़ा के कारण बेहाल थी वहीं सरकार के द्वारा दी गई 108 नंबर एंबुलेंस को फोन करने के पश्चात एंबुलेंस करहिया पहुंचा और प्रसव पीड़ा से छटपटा रही उक्त सोनी देवी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज आ ही रहा था कि बीच रास्ते में ही उक्त महिला ने एंबुलेंस में ही नवजात बच्चे को एंबुलेंस कर्मी व उसकी मां के सहयोग से हो गया डिलीवरी होने के पश्चात उक्त महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया जहां डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने बच्चे की देखभाल कर बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है इनका हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा