उत्तर प्रदेशसोनभद्र

हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

एम एस हशन,

रेणुकूट/सोनभद्र।
हिण्डाल्को के प्रइमरी स्कूलों में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। एक ओर जहां हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 में “आनंद लहर” का आयोजन किया गया वहीं हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 में 23 वां वार्षिक समारोह ‘सोच -सशक्त समाज के लिये अगल कदम’ विषय पर आयोजित किया गया। यूनिट- 2 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती तनुश्री दत्ता पॉल के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें हिंडालको संस्थान के मुखिया श्री एन. नागेश एवं श्रीमती लक्ष्मी नागेश एवं श्री जसबीर सिंह व श्रीमती सीमा सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक, नगर प्रशासन प्रबंधक श्रीमती सीमा शुक्ला, लीगल हेड श्री विवेक कुमार, पब्लिसिटी एवं एडमिन हेड श्री यशवंत कुमार और हिंडाल्को संस्थान के गणमान्य अधिकारी उपस्थित हुए। अतिथियों समेत अभिभावकों एवं शिक्षकों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम को देख उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करते हुए प्रेयर डांस के साथ प्रारंभ हुआ। क्रमानुसार स्टार- प्लैनेट डांस (प्ले के बच्चों द्वारा), हरियाली नृत्य, अशोका एवं बुद्धा नृत्यनाटिका एवं कोरोना नित्यनाटिका, रिंग डांस के बाद राष्ट्रगान से समाप्त हुआ।
वहीं हिंडालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 ने अपना 23 वां वार्षिक समारोह ‘सोच -सशक्त समाज के लिये अगल कदम’ सुसज्जित प्रांगण में अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडालको संस्थान के मुखिया श्री एन. नागेश व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी नागेश रहे। मुख्य अतिथि के स्‍वागतोपरान्‍त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋतु भारद्वाज ने विद्यालय की उपलब्धि-आख्या पर प्रकाश डाला और समारोह की विषय वस्तु ‘सोच’ की व्याख्या दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। बच्चों द्वारा अपने नृत्य, भाव, राग की संगीतमयी तूलिका से विषय वस्तु ‘सोच’ जिसमें सशक्त होती महिलाएं, मानव सेवा की प्रेरणा, प्लास्टिक मुक्त समाज का सन्देश को दर्शकों के मानस में अंकित करने का अनूठा प्रयास सराहनीय रहा । बच्चों द्वारा प्रस्तुत कवि सम्मेलन हर्ष व व्‍यंग के साथ सामाजिक व प्रेरणादाई रहा। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अन्य वरिष्ठ अतिथियों ने करतल ध्वनि के साथ कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक वनीता वासनिक ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हिंडाल्को के उच्च नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों द्वारा एक सशक्त समाज की सोच व अभिव्‍यक्ति की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार एवं उसके कुशल नेतृत्व की मुक्त कंठ से सराहना की । अंत में कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button