विचारवान नही विचारधारा के व्यक्ति का करे चयन ,तभी हो सकेगा क़स्बे का सर्वांगीण विकास

रवि सिंह
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है ,इस बार नगर पंचायत में कमल का फूल ही खिलेगा ऐसा उन्हें पूरा भरोसा है ,ऐतहासिक जीत पाने के लिए लगातार लोगों बीच जाकर सरकार की योजनाओं को बताया जा रहा है|उनका अपील है कि इस बार विचारवान को छोड़कर विचारधारा के व्यक्ति का ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चयन करें तभी दुद्धी का अभूतपूर्व विकास संभव हो सकेगा | दुद्धी क़स्बे के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है जो सरकार के व्यक्ति का चयन करने पर ही सम्भव है,उक्त बातें दुद्धी के नगर निकाय प्रभारी अरविंद पाण्डेय ने क़स्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही |कहा कि यहां की धरती ऊर्जा देती है और पार्टी ने इस क़स्बे का चुनाव प्रभारी बनाकर हमे भेजा है। मैं सौभाग्यशाली हूँ| आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जल्द है नामांकन के तीन दिन पूर्व पार्टी यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी का घोषणा कर देगी| इसके लिए विभिन्न आवेदन संभावित उम्मीदवारों द्वारा दिए भी रहे है सभी बिंदुओं व जनता का राय जानकर एक ऐसे उम्मीदवार का चयन किया जाएगा जो साफ सुथरा छवि के साथ ईमानदार भी होगा|इस मौके पर चुनाव संयोजक रामेश्वर राय ,जिला मंत्री दिलीप पांडेय ,सूरजदेव सेठ , राफ़े खान ,मनीष जायसवाल ,प्रेम नारायण सिंह ,गुलशन आदि मौजूद रहे|
पार्टी से इस बार निकाय चुनाव में कुठाराघात नहीं होगा क्षम्य
दुद्धी/सोनभद्र|पत्रकारों के सवाल पर कि उम्मीदवार चयन व घोषणा के बाद कुछ पदाधिकारियों अथवा आवेदन निरस्त होने के बाद प्रत्याशी के साथ कुठाराघात करने वाले लोगों के खिलाफ संगठन का क्या रुख होगा पर उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो पार्टी के साथ कुठाराघात करेंगे उनको क्षम्य नहीं किया जाएगा ऐसे व्यक्ति भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा|