उत्तर प्रदेशसोनभद्र
गुमसुदा रेलकर्मी को चोपन पुलिस ने चौबीस घंटे में खोज निकाला,किया परिजनों को सुपुर्द

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। दिन शुक्रवार को टेकलाल महतो पुत्र स्वर्गीय चुरामन निवासी तारनारी थाना बुगोदर जनपद गिरीडीह के आवेदन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रेलवे कर्मचारी प्रकाश महतो पुत्र स्वर्गीय चुरामन निवासी तारनारी थाना वगोदर जनपद गिरीडीह झारखंड जो रेलवे कंट्रोल आफिस प्वाइंट-मैन के पद पर कार्यरत थे,जो घर बिना बताए कहीं चले गए हैं।
उक्त रेलकर्मी की तलाश थाना चोपन की गठित टीम द्वारा तत्वरित करते हुए गुमसुदा रेलकर्मी को चौबीस घंटे में खोज निकाला।
जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गुमसुदा रेलकर्मी नशें की हालत कहीं अन्यत्र चला गया था।तथा इसमें किसी भी प्रकार के अपराध का होना नहीं पाया गया।
उपरोक्त गुमसुदा रेलकर्मी प्रकाश महतो को उसके छोटे भाई टेकलाल महंतों की सुपुर्दगी में पुलिस ने सौंप दिया।