Chopan::वार्ड नंबर 11 केरोना कैंप लगा आज
Chopan::वार्ड नंबर 11 केरोना कैंप लगा आज
वार्ड नंबर 11 हाईडिल कॉलोनी हनुमान मंदिर पर केरोना कैंप में 41 लोगों की जांच हुई सभी ४१ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आया
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)कोविड-19 वैश्विक महामारी केरोना जैसी खतरनाक बीमारी रोकने के लिए आज आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में आज सोनभद्र स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा केरोना जाच के लिए हनुमान मंदिर पर कैंप लगाया गया जिसमें विभिन्न वार्डों के 41 लोगों ने केरोना की जांच करवाई जांच के बाद सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने अपने कर्तव्यों का
निर्वहन करते हुए अपने कर्मचारी और पंचायत की वाहन से जांच टीम के लिए कुर्सी मुहैया करवाएं और पंचायत कर्मी की ड्यूटी भी लगाए साथ ही उन्होंने नगर की जनता से अपील किए कि अभी नगर में कई बार कैंप लगेगा सभी लोग अपनी अपनी जांच कराकर अपने मोहल्ले अपना घर और परिवार को सुरक्षित रखें साथ ही साथ मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तभी हम सभी नगर वासियों का जीवन सुरक्षित है
जांच टीम में सी एच ओ वंदना सिंह,सी एच ओ मनी सिंह,एल टी विनोद सिंह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे