उत्तर प्रदेशसोनभद्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर दीप प्रज्ज्वलन एवं मरीजों को फल वितरण किया गया

सेराजुल होदा,

दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का पूरे 50 वर्ष का कार्य काल पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस मनाया गया, मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में व्यापारी ने मरीजों को फल बांटे उत्तर प्रदेश उद्योग मंडल का कार्यकाल पूरे 50 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी के व्यापारियों ने 24 दिसंबर दिन शनिवार को शाम को 6:30 बजे कैंडल जलाकर दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया साथ हीं व्यापारी वर्ग एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया, मरीजों को फल वितरण स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक डॉक्टर साहआलम के कुशल निर्देशन में किया गया और मरीजों को स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से व्यापारियों ने सामूहिक प्रार्थना किया । स्वर्ण जयंती मनाने का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया l इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए डीसीएफ के चेयरमैन रामेश्वर राय ने स्थापना दिवस मनाने पर खुशी जाहिर किया और व्यापार मंडल को अत्यधिक शक्तिशाली संगठन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, श्री राय ने कहा की व्यापारियों को संगठित होकर अपने शक्ति का एहसास शासन-प्रशासन को कराना होगा तभी व्यापारियों की समस्याओं के तरफ संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान देंगे,व्यापार मंडल के संरक्षक विंध्यवासिनी प्रसाद ने कहा कि व्यापारी कर कि चोरी नहीं करते बावजूद विभाग के अधिकारी व्यापारियों का शोषण करते की फिराक में बनें रहते हैं जबकि व्यापारी कलेक्टर का काम करता है जो व्यापारियों से कर असूल कर सरकार के पास जमा करता है l स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी ने उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ के दिशा निर्देशन में मजबूती से काम करें 4 माह के कार्यकाल में व्यापार मंडल द्वारा कई सामाजिक धार्मिक व अन्य कार्यों में सहभागिता देखने को मिला जो समाज हित में आवश्यक कदम व प्रशंसनीय कार्य है l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के इतिहास को संचालन कर रहे जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी नें व्यापारियों को बताया l व्यापारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सभी व्यापारी प्रसन्न है उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियों के सम्मान का सदैव ध्यान रखा जाएगा और व्यापारियों का शोषण होने से रोका जाएगा उन्होंने व्यापारियों से अपील भी किया की आपके पास व्यापार से संबंधित किसी कोई भी समस्या उत्पन्न होती है उसकी सूचना तत्काल दें जिससे उसके समाधान कराने का कोशिश किया जा सके l इस मौके पर भोलानाथ, निरंजन कुमार उपाध्यक्ष,जसवंत सिंह मौर्य महामंत्री,रामकुमार मौर्य, राज जयसवाल, निरंजन जायसवाल पूर्व प्रधान मलदेवा, शिव शंकर एडवोकेट, गोपाल सोनी,संतोष अग्रहरी, लोकेश उपाध्यक्ष सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे lअंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमचंद आढती ने समापन की घोषणा की तथा संचालन जितेन्द्र चन्द्रवंशी जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के मीडिया प्रभारी ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button