उत्तर प्रदेशसोनभद्र

मंडलायुक्त ने म्योरपुर थाना का किया निरीक्षण एयरपोर्ट का भी देखकर जाना हाल

सत्यपाल सिंह
म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर विकास खंड के रन टोला गांव के मंनरहवा टोला स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को जन चौपाल लगा ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में सीधी वार्ता कर जानकारी ली,मंडलायुक्त मुथु कुमार स्वामी बी ने सरकार द्वारा चलाई गई योजना प्रधान मंत्री आवास,मुख्यमंत्री आवास,शौचालय,निराश्रित पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन,के लाभार्थियों से उनको प्राप्त धन व उसका कितना उपयोग हुआ कि जानकारी ली,समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पैसा खाते में भेजा जा चुका , वनाधिकार के पट्टे के संबंध में बताया गया उन्होंने तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा,डी ऑफ ओ मनमोहन मिश्र को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए,खाद्यान्न वितरण के संबंध में ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा भाड़े के नाम पर कम राशन की शिकायत पर कोटेदार को कड़ी फटकार लगाई ,ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने कहा कि आर ई एस द्वारा ब्लॉक क्षेत्र में बनाई गई पूर्व की सड़कें जर्जर हो चुकी है,उनके मरम्मत मेंअन्य विभाग रुचि नही ले रहे तथा नमामीगंगे योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन के कारण, जगह जगह गड्ढे खोद छोड़ दिये जाने,सड़के तोड़ दिए जाने, पुलिया तोड़ दिए जाने से यातायात में असुविधा हो रही है तथा दुर्घटनाये हो रही है,मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी से वार्ता कर निवारण की बात कही।इसके बाद मंडलायुक्त ने थाना म्योरपुर तथा निर्माणाधीन एअरपोर्ट का भी निरीक्षण कर संबंधितों को तमाम दिशा निर्देश दिए। दौरान सी डीओ सौरभ गंगवार,सी ओ आशीष मिश्र, रेंजर शहजादा इस्माइलुद्दीन,रविदत्त मिश्र सहित सभी विभागीय अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button