दुद्धी मे पीआरवी के माध्यम सरकार व ग्रामीण पत्रकारों के बीच हुआ वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन ||

सेराजुल होदा दुद्धी,
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कस्बा दुद्धी के होटल डी आर पैलेस मे भारत सरकार व ग्रामीण पत्रकारों के बीच एक वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन किया गया | आपको बता दें कि पीआरबी ( प्रेस सूचना ब्यूरो ) भारत सरकार की नोडल एजेंसी होती है जो कि सरकार की उपलब्धियां, नीतियां तथा योजनाओं को प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी प्रसारित करती है | जो कि सरकार और मीडिया के बीच एक सेतु ( इंटरफ़ेस ) का काम करती है | पीआरवी भारत सरकार का सूचना प्रसारण के लिए एक अधिकृत चैनल है | वार्तालाप कार्यशाला के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी दुद्धी ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकारों के हितों की बात करते हुए कहां की
दुद्धी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष पत्रकारों के साथ साथ महिला पत्रकारों का भी होना बहुत जरूरी है | आगे कहा कि पत्रकार का समाज में एक बहुत बड़ा रोल होता है उसके अंदर तीन चीजों का होना बहुत जरूरी है पहला एक्टिव ,दूसरा इंडिपेंडेंस, तीसरा पारदर्शिता, आप लोग बेबाकी से लिखते रहिए कहीं भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी | विशिष्ट अतिथि बाला लखेंद्र प्रोफ़ेसर बीएचयू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना एक शक्ति है | जिस तरह महाभारत के युद्ध स्थल पर बैठकर संजय आंखों देखा हाल सुना रहा था ,ठीक उसी प्रकार से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली में बैठकर स्वीडन में एक कार का संचालन कर रहे थे | मैं बताना चाहता हूं कि अंतरिक्ष में जितने भी सेटेलाइट भेजे गए हैं उनमें सबसे ज्यादा भारत के हैं जिनकी संख्या 300 से ज्यादा बताई गई है जिसकी जानकारी सूचना क्रांति के माध्यम से प्राप्त होती है | कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया की पत्रकार अपना जान जोखिम में डालकर समाचार को कवरेज करता है लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा का आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया | आप अपने माध्यम से पत्रकारों के हितों की बात को आगे तक पहुंचाएं जिससे उनको भी सुरक्षा मिल सके | उसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें दुद्धी तहसील के दूर दराज गांव से आये ग्रामीण पत्रकारों के सवालों का जवाब बीएचयू से आए प्रोफ़ेसर बाला लखेन्द ने एक-एक करके सरलता से जवाब दिये | तत्पश्चात लगभग 60 पत्रकारों को मोमेंटो चिन्ह विशिष्ट अतिथि के हाथों दिया गया | अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ |
कार्यक्रम में उपस्थित रहे डीएफओ मनमोहन मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शाह आलम अंसारी, खंड विकास अधिकारी दुद्धी सुनील कुमार ने अपने अपने विभाग मे हो रही सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी | इस मौके पर मिथिलेश दिवेदी प्रशांत कक्कड़ सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शमीम अंसारी ने किया |