उत्तर प्रदेशलईफ स्टाइलसोनभद्र

चोपन ने बक्सर ( बिहार )की टीम को पराजित कर, अगले चक्र में किया प्रवेश ||

सेराजुल होदा

दुद्धी /सोनभद्र | स्थानीय T.C.D.के क्रीड़ांगन पर खेले जा रहे हैं क्रिकेट मैच में आज का मुकाबला चोपन और बक्सर के बीच खेला गया | जिसमें चोपन ने बक्सर को 125 रनो से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया | T.C.D.के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव ज़बी खान के अनुसार टास बक्सर की टीम ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया | चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया | जिसमें शतकवीर बल्लेबाज प्रभात ने नाबाद रहते हुए 5 छक्के और 18 चौकों की मदद से 118 रन , शुभम ने 5 चौकों की मदद से 25 रन, आनंद ने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 16 रन, आकाश ने 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाएं | जबकि बक्सर के गेंदबाजों में आशीष ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट ,माधव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, प्रिंस ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया | लक्ष्य का पीछा करते हुए बक्सर की पूरी टीम 14.2 ओवर मे मात्र 85 रन बनाकर आल आउट हो गई | जिसमें बल्लेबाजों ने 2 चौके की मदद से 22 रन, आशीष ने 2 चौकों की मदद से 9 रन ,आदित्य ने 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाए | जबकि चोपन के गेंदबाजों मे गनी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे 12 रन देकर 4 विकेट, आनंद ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, किशन ने 3.2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया | मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चोपन के शतकवीर बल्लेबाज प्रभात को मुख्य अतिथि राजेश सिंह ( डायरेक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी) के हाथों दिया गया | मैच के अंपायर इकबाल कुरैशी व सुनील कुमार रहे | जबकि कमेंट्री की भूमिका में वरिष्ठ कमेंटेटर वरुण जौहरी और सुनील कुमार जयसवाल ने अदा किया | कल का मैच वाराणसी और बलिया के बीच खेला जायेगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button