बैंक के दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध ग्राहको ने किया वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को किया चक्काजाम
बैंक के दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध ग्राहको ने किया वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को किया चक्काजाम
-मारकुंडी स्थित इंडियन बैंक का मामला।
-खबर पाकर फौरी तौर पहुँची गुरमा चौकी पुलिस को देखकर जाम कर्ता हुए फरार
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी बाजार स्थित इंडियन बैक शाखा से जुड़े उपभोक्ताओं का गुरूवार के दिन तकरीबन ग्यारह बजे बैंक के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग को जाम कर दिया।मार्ग जाम करने वाले उपभोक्ताओं का कहना था कि बार-बार केवाईसी व
आधार लिंक का फार्म जमा करने के बाद उनके बंद खातो को संचालन नही किया जा रहा है जिससे हम लोग अपने खातों से रुपयों का लेन-देन करने से परेशान है वही कुछ उपभोक्ताओं का कहना था की आए दिन बैक का लिंक फेल होने का बहाना बताकर लम्बी दूरी आए उपभोक्ताओं को वापस कर दिया जाता है।इसके कारण हाईवे को चक्काजाम करना पडा।सूचना पर फौरी तौर
पर गुरमा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव फोर्स के साथ पहुंचे तो चक्काजाम करने वाले फरार हो गये उसके बाद मार्ग का संचालन प्रारंभ हो सका इस दौरान दश से पन्द्रह मिनट तक वाराणसी शक्तीनगर की रफ्तनी पूरी तरह से अवरूद्ध रहा।