उत्तर प्रदेशसोनभद्र

विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन बीडीओ को सौपा

 

सत्यपसल सिंह/मो0 मोशीम)

म्योरपुर- सोनभद्र सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन से जुड़े ग्राम प्रधानों ने मुख्यंमंत्री को प्रेषित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर नीरज तिवारी को दिया।ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से मांग किया है कि NMMS एप्प के माध्यम से दिन में दो बार हाजिरी सम्भव नही हो पा रहा है इसलिए यह सरकार द्वारा वापस लिया जाए,मनरेगा मजदूरी 213 से बढ़ाकर 400 रुपये किया जाए,राज्य वित्त आयोग एव प्रशासनिक सुधार आयोग की प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने,ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एव जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता देने,5 लाख तक के मनरेगा मेटेरियल का भुगतान करने का अधिकार ग्राम पंचायत को देने एवं अकुशल श्रमिको के साथ अर्धकुशल श्रमिको का भुगतान एक साथ करने इत्यादि की मांग प्रमुख रूप से की गई है।इस दौरान प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचन्द्र यादव,कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवंशी,जगनारायण,
राजनारायण ग्राम प्रधान करहिया, संतकुमार ग्राम प्रधान बभनडीहा, रामनाथ,रामदास,
दशमतिया देवी ,जुकमनिया,उमेश कुमार इत्यादि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button