उत्तर प्रदेश

करमा थाना इलाके में जुएं और मादक पदार्थों की लत से बर्बाद हो रहे नवयुवक

करमा थाना इलाके में जुएं और मादक पदार्थों की लत से बर्बाद हो रहे नवयुवक

करमा सोनभद्र(मुस्तकीम खान)करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जुआ का खेल व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन से युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर है, जिससे अभिभावक चिंतित है।लोगो की माने तो अवैध कार्यों को रोकने में पुलिस दिलचस्पी नही दिखा रही है, जिससे क्षेत्रीय जनों में आक्रोश व्याप्त है।कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों में जुआ व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एक बिजनेस का रूप लेती नजर आ रही है, ग्रामीणों की माने तो केकराही, कसया, करकी माइनर, कर्मा आदि छोटे बाजार व गांवों में जुआ खेलने वालो की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है।पहले जहां एक स्थान पर जुआ होता था, अब वहीं दो दो स्थान पर जुआ हो रहा हैं, ग्रामीणों के मना करने पर आए दिन मारपीट गाली गलौज की स्थिति बनी रहती हैं, अंततः मजबुर होकर क्षेत्र के संभ्रांत वर्ग मूक दर्शक बनने में अपनी भलाई समझ रहे हैं।पुलिस से शिकायत करने पर जुआ खेलने वालो से और खतरा बढ़ जाता है।इसी तरह गांजा व हेरोइन पीने व बेचने वाले भी अधिक सक्रिय हो गए हैं।भोले भाले युवा भी गलत संगति के कारण बर्बाद हो रहे है, जिससे अभिभावक चिंतित है।क्षेत्रीय जनों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से ऐसे अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button