दो पक्षों में मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज
दो पक्षों में मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज
करमा, सोनभद्र (मुस्तकीम खान)केकराही,एस सी, एसटी , एवम् मारपीट करने का आरोप, मुकदमा पंजीकृत, सी ओ घोरावल जांच में जुटे, कर्मा थाना क्षेत्र के केकराही गांव में विगत 31 जुलाई को बोलेरो गाड़ी में सवार चार पांच लोगों को स्थानीय लोगों से मार पीट करने के मामले में करकी माइनर,पापी गांव निवासी बबलू प्रसाद पुत्र कल्लू प्रसाद व पार्वती पत्नी बबलू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि हम हमारी पत्नी व शाला बोलेरो से केकरही बैंक जा रहे थे, जैसे ही बैंक पर गाड़ी रोक कर उतरने लगे तब तक केकराही गांव निवासी रंजीत केशरी पुत्र ओम प्रकाश केशरी एवम् यमशोकर गांव निवासी लकी सिंह हाकी डंडे के साथ दौड़ते हुए आए और बिना कुछ बात किए मारने पीटने, गाली गलौज करने लगे, जाति सूचक शब्दों से मुझे अपमानित भी किए, मेरे साले ओम प्रकाश का हांथ व पैर फ्रेक्चर हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा है, हम दोनों पति पत्नी को भी काफी चोट लगी है, मै कर्मा थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किए है, जिसकी जांच करने मंगलवार को सी ओ घोरावल राम आशीष यादव पहुंचे, और न्याय का भरोसे दिलाए,