उत्तर प्रदेशलईफ स्टाइलसोनभद्र
खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास

सत्यपाल सिंह,
म्योरपुर,सोनभद्र
खेल सिर्फ समय काटने का साधन नही,खेल एकता,भाईचारे व टीम भावना को बढ़ावा देने के साथ साथ सामाजिक सोच व दायरा भी बढ़ता है,खेल शत्रुता का विनाश कर मित्रता को बढ़ावा देता है,प्रदेश वकेन्द्र सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ शिक्षा खेल को बढ़ावा दे रही है,ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है
इन्हें निखारने की,उक्त बातें रविवार को आरंग पानी गांव के झरइल टोला में आयोजित बाली बाल मैच के शुभारम्भ के दौरान ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ ने कही उन्होंने युवको से आग्रह किया कि वे प्रत्येक क्षेत्र में निखार लाये,इस दौरान पूर्व प्रधान शिव सागर जैसवाल,सुधीर कुमार,प्रेम चंद यादव सहित भारी संख्या में दर्शक व ग्रामीण मौजूद रहे।