उत्तर प्रदेशलईफ स्टाइल

36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच वाराणसी ने जीता

 

रवि सिंह,

दुद्धी/सोनभद्र  36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन रविवार को श्री राम लीला मैदान पर पर दुद्धी व वाराणसी टीम के एक रोमांचक मैच के आयोजन से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के सह प्रांत संगठन मंत्री आंनद जी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो होंगे व समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि रहे।मुख्य अतिथि श्री आंनद ने अपने संबोधन में कहा कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब की पुरानी कहावत बदल गई है।अब खेल कूद से क्षेत्र के युवा देश का नाम रौशन कर रहे है।अस्मिता और अस्तित्व से जोड़ कर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।यहां से निकल के खिलाड़ी देश का नाम रौशन करे इस आयोजन समिति को परमात्मा हमेशा ऊर्जा प्रदान करे।20- 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने आलोक शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 173 रन बनाए।जबाव में उतरी वाराणसी की टीम ने अंतिम ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगद धनराशि क्रमशः 31 व 21 हजार रूपए दी गई।
आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने समापन भाषण में सभी आगनतुक का आभार जताया बताया कि 6 राज्यो की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारम्भ 25 दिसम्बर को हुआ।कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।इस अवसर पर मान सिंह जीत सिंह खरवार दिलीप पांडेय योगेश जी अनिल जायसवाल कमलेश कमल सलीम खान वरुण जौहरी मनोज मिश्रा प्रभारी निरीक्षण श्रीकांत राय राकेश आजाद जबि खान,इरफान खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button