उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बेटियां हैं ईश्वर का वरदान इनका भी करो सम्मान – राजेश कुमार खैरवार

सोनभद्र, आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर , बाल गृह बालक, शिशु गृह स्वधार गृह रावर्टसगंज,में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्माइली बैलुन के माध्यम से शुभ संदेश देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने कहा की बेटियां है ईश्वर का वरदान, इनका भी करो सम्मान कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय से सरकारी स्तर से समाज में बेटी बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिए आवाज उठती रही हैं, बेटियां हमारे लिए समाज का एक स्तंभ है , बेटियां यदि शिक्षित और आत्मनिर्भर नहीं होंगी तो हमारा समाज लड़खड़ा जाएगा l उन्होंने कहा कि बेटियां आज शिक्षा पाकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल कर रहीं हैं l मौकेपर संस्थाओ के कर्मचारीगण उपस्थित रहे l