उत्तर प्रदेशसोनभद्र

कलावती देवी इण्टर कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम घोरावल विधायक ने किया कन्या दान।

मुस्तकीम खान सोनभद्र

सोनभद्र के घोरावल विधानसभा क्षेत्र करमा, घोरावल, राबर्ट्सगंज ब्लॉक में आज शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत पगिया स्थित कलावती देवी इण्टर कालेज पगिया में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने सरस्वती प्रतिमाओं के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।ततपश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से माल्यार्पण किया गया।वीडियो रवि कुमार द्वारा मंचासीन अतिथियो साफ पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक श्री मौर्य ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सन 17 से इस योजना के तहत उन गरीब परिवार के कन्याओं का शादी करा रही है।आज कुल विधानसभा के करमा में पंजीकृत 89 शादी।जोड़ी में 76का शादी सम्पन्न कराया,राबर्ट्सगंज में 89 जोड़ी,घोरावल में 120 जोड़ी शादियों को सम्पन्न किया जा रहा है।जिसमें वर कन्याओं को सरकार कुल 51 हजार रुपये खर्च कर रही है।जिसमें बिछिया, पायल,गद्दा,कम्बल, बेडसीट,तकिया, बक्सा,मोबाइल फोन, टेबल फैन,प्रेशर कुकर, डिनरसेट,सिंगरदान, लेडीज घड़ी,साड़ी, चुदरी आदि गिफ्ट रूप में दिया जा रहा है। इसके बाद विधायक श्री मौर्य ने कन्या -बर रोशनी -राहुल का विधिविधान से विधिवत कन्या दान के किया।थाना प्रभारी निरीक्षक करमा ने लावा परछने का काम किया।इस मंगल घड़ी में पगिया की धरती धन धन हो गई। कार्यक्रम का स्थल का निरीक्षण सी ओ संजीव कटियार ने किया जिससे शान्ति ब्यवस्था बनी रहे। संबंधितों से कहा कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे ।आज कुल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 285 जोड़े वर -वधु विवाह बंधन में बंध गये।इस कार्यक्रम दौरान प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, हिफाजत हुसैन ,जे एस पी कसया प्रबन्धक डॉ0 प्रसन्न पटेल, हंसवाहिनी प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, प्रधान विनोद जायसवाल,समाजसेवी सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री मनीष मिश्र, मानबहादुर सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, अमर नाथ मौर्य वीडियो रवि कुमार, जेई सुमित कुमार मिश्र, कलावती देवी के प्रबंधक रामफल मौर्या ,
व शिक्षक सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लहरी बाबू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button