उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*बेतहाशा बिजली कटौती से आजिज आकर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी,जताया आक्रोश

*बेटाहाशा बिजली शॉट से आजिज आने वाले व्यापार मंडल ने प्रदर्शन किया करारा झटका,जताया ज़ब्ती*

*ओबरा–* लगातार बिजली शूट से आजिज आए ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा हनुमान मंदिर तिराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द बिजली व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की। घोषित किया कि कुछ दिन पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारिक सम्मेलन के दौरान उपस्थिति प्रभार मंत्री रविचंद्र जायसवाल के सामने उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधित्व मंडल ने बिजली के खिलाफ़ शिकायत की थी। जिस पर खर्च मंत्री ने क्षति पहुंचाई जल्द व्यवस्था सुधार को लेकर बात कही थी। मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल व महामंत्री सुशील कुशवाहा ने बताया कि 24 घंटे में 16 घंटे बिजली रहने से व्यापार पूरी तरह से ठप हुआ है वर्तमान समय में ऑनलाइन मार्केटिंग होने से ग्राहक की संख्या में काफी गिरावट आई है।
मंडल उपाध्यक्ष आलोक भाटिया ने बताया कि प्रोजेक्ट का विद्युतीकरण होने के बाद भी उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है भीषण गर्मी में बिजली की गति से जहां एक और व्यापार पर प्रतिबंध पड़ा है वहीं दूसरी ओर घरों में काम करने वाले बुजुर्ग बुजुर्ग हैं चैन से सो नहीं पा रहे हैं और हम रहनवासियो ने संबंधित आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। वह अध्यक्ष सुशील गोयल व मिथिलेश अग्रहरि ने बताया कि 2 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था नहीं सुधरने पर मंगलवार को संपूर्ण व्यापार मंडल द्वारा पूरे नगर की बंद कराकर जुझारू होगा। इस शेयरधारकों पर किशोर लाल बंसल,राजेश जिंदल,सुनीत खत्री,जगमन्दर अग्रवाल,दिनेश सिंह मुंडी,दीपक यादव,गोविंद मित्तल,राकेश शर्मा,विपिन शर्मा आदि व्यापारी मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button