रेलवे मैदान में अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट का शुभारंभ।
टूर्नामेंट का उद्धाटन मुख्य अतिथि मण्डल यातायात प्रबन्धक चोपन के द्धारा फीता काट कर शुभारम्भ किया गया।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। रेलवे फुटबॉल मैदान में अन्तर विभागीय टूर्नामेंट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरूआत मुख्य अतिथि मण्डल यातायात प्रबन्धक चोपन के द्धारा फीता काट कर किया गया मुख्यअतिथि के साथ सहायक यातायात प्रबन्धक चोपन, ए डी एम ई (पावर) और ए डी एम ई ( सी & डब्लू) अधिकारीगण उपस्थित थें।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी अधिकारियों को बुके भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।
इसके बाद एस एन जी पब्लिक स्कूल गौरव नगर के बच्चों द्धारा स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया।अम्मपायर रोमी गिरि और सुरज कुमार दोनो टीम के कप्तान सोनू तिवारी, कुन्दन श्रीवास्तव के साथ टांस कराया।
जिसमे लोको टीम के कप्तान सोनू तिवारी ने टास जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 107 रन बना कर ट्राफिक टीम को 108 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्राफिक टीम ने (47) रन बनाकर आल आउट हो गई।
मैन ऑफ द मैच घोषित आलोक हुए जो 4ओवर में 4 विकेट लिए और 40 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच ए डी एम ई यू पी सिंह के हाथों दिया गया।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट संजोजक राकेश कुमार, भारती, उज्जवल,रौशन,आर के यादव,कपिल,सोनू, संतोष,एस पी सिंह,सूरज,रोहित कुमार,सुजीत कुमार राजीव सहित अनेकों का लगातार सहयोग है।टूर्नामेंट के कमेंट्री कपिल कुमार के द्वारा किया गया। ये अपने कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किये।
खेल का आनन्द उठाने के लिए सभी विभाग के पर्यवेक्षक सहित सैकड़ों कर्मचारीगण मौजूद रहें।