15 किलो 500 ग्राम गांजा नजायज के साथ 2 अभियुक्त को क्राइम ब्रांच और रावर्ट्सगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुस्तकीम खान,,
रॉबर्ट्सगंज /सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे आज दिनांक 28.01.2023 को क्राइम ब्रान्च व रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. हेमन्त खरवार पुत्र प्रेमनाथ खरवार, निवासी बाराडाड़, थाना माची, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 30 वर्ष । 2. विशोक खरवार पुत्र मोहन सिंह, निवासी बाराडाड़, थाना माची, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेहुँआ जाने वाली तिराहे के पास उनके कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज मे मु0अ0सं0-48/2023 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगयम का विवरणः-*
1. हेमन्त खरवार पुत्र प्रेमनाथ खरवार निवासी बाराडाड थाना माची जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष
2. विशोक खरवार पुत्र मोहन सिंह निवासी बाराडाड़ थाना माची जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1.हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 15 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी सर्विलांस सेल, निरीक्षक साजिद सिद्दीकी, मय सर्विलांस टीम ।
2. प्रभारी एस0ओ0जी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, मय एसओजी टीम ।
3. उ0नि0 मिट्ठू प्रसाद, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. मुख्य आरक्षी हरिओम यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. मुख्य आरक्षी कमलाकर सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र सोनभद्र ।