43 लाख का अल्मुनियम के साथ अंतर प्रांतीय 5 चोर को पिपरी पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया गिरफ्तार।

एस एम हशन,
रेनुकूट, सोनभद्र 43 लाख का अल्मुनियम के साथ अंतर प्रांतीय 5 चोर को पिपरी पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया गिरफ्तार। कर उनके कब्जे से मु0अ0सं0 171/2022 धारा – 407, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि से संम्बन्धित घटना में प्रयुक्त एक अदद ट्रक 10 चक्का व एल्युमिनियम रोल्ड कीमत लगभग 43 लाख रुपये का बरामद*
*प्रकरण-* दिनांक 18.12.0222 को वादी शंकर लाल राजपुरोहित पुत्र श्री जेठा सिंह राजपुरोहित, निवासी एसएस मार्केट रेनूकुट जो मेसर्स इस्ट इण्डिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रेनूकुट में कार्यरत हैं द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 11.12.2022 को हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकुट से कुल 34 पैकेट एल्युमिनीयम रोल्ड वजन 17.902 मीट्रीक टन था वाहन संख्या यू0पी0 78 डी0एन0 3902 द्वारा जौनपुर हांकिंग्स कुकर लिमिटेड भेजा जा रहा था परन्तु उक्त वाहन नियत समय पर अपने गंतव्य पर नही पहुचा है। इस सूचना पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 171/2022 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ,मुख्यालय सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा दिनांक 29.01.2023 को क्राइम ब्रांच तथा थाना पिपरी पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि धौकीनाला जाने वाले मार्ग के पास स्थित जंगल के पास उक्त ट्रक के साथ अभियुक्त उपस्थित हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच व पिपरी पुलिस के द्वारा धौकीनाला जाने वाले मार्ग के पास स्थित जंगल के पास से 05 अन्तरजनपदी चोरों को उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित एल्युमीनियम रोल्ड व घटना में प्रयुक्त ट्रक जिसपर अभियुक्तगण द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट यू0पी0 78 डी0एन0 3902 (वास्तविक नम्बर प्लेट यू0पी0 77 एन 2623) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 171/2022 में धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि की बढोतरी की गयी।
*विवरण पूछताछ-* अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त सुखेन्द्र उर्फ तन्नू यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.12.2022 को मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्ट इण्डिया ट्रांस्पोर्ट एजेन्सी रेनूकुट के जरिये हिण्डालको इण्डस्ट्री लिमिटेड रेनूकुट से जौनपुर के लिए एल्युमिनियम रोल्ड लोड किया गया था मीरजापुर के पास पहुंचकर ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम को जंगल में फेक दिया गया जिसके बाद हमारे द्वारा गाड़ी लेकर कानपुर चले गये । जहां हमलोगों द्वारा कुछ एल्युमिनियम रोल्ड एक अज्ञात व्यक्ति को बेचा गया जिसके एवज में कुल 2.5 लाख रुपये मिले थे। जिसे हम लोगों नें आपस में बांट लिया जो खर्च हो गये ।शेष माल को बेचने के प्रयास में लगे हुए थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
1. सुखेन्द्र सिंह उर्फ तन्नू यादव पुत्र विजय सिंह निवासी पासी खेड़ा थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष ।
2. नीरज कुमार पुत्र स्व0 केवल प्रसाद निवासी 1006 कटहरा बडेरा कानपुर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष ।
3. अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव निवासी 0108 संजय गांधीनगर थाना हनुमन्त विहार जनपद कानपुर नगर उम्र 29 वर्ष ।
4. अमित पटेल पुत्र रामसूरत पटेल निवासी कोयला नगर पुलिस चौकी के पास स्वर्ण जयन्ती विहार थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष ।
5. सुमित कुमार यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी स्वर्ण जयन्ती विहार सेक्टर 05 कोयला नगर थाना विधनू जनपद कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक अदद ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट यू0पी0 78 डी0एन0 3902 लगा हुआ ।
2. एल्युमीनियम रोल्ड वजन 10 टन कीमती 43 लाख रुपये ।
*आपराधिक इतिहास –*
*सुखेन्द्र सिंह उर्फ तन्नू यादव पुत्र विजय सिंह -*
01. मु0अ0सं0 – 157/2022 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि, थाना सुमेरपुर, जिला हमीरपुर ।
02. मु0अ0सं0 –187/2017 धारा 323 325, 504, 506 भादवि थाना बकेवर, जनपद फतेहपुर।
03. मु0अ0सं0 – 171/2022 धारा 407, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
*अभिषेक सिंह यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव-*
01. मु0अ0सं0 – 155/ 2022 धारा 379, 411, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर ।
02. मु0अ0सं0 – 348/2021 धारा 188, 269, 270 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना नौबस्ता कानपुर नगर ।
03. मु0अ0सं0 – 171/2022 धारा 407, 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
01. निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र ।
02. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
04. व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव , थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
06. हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
07. हे0का0 रामप्रवेश यादव , का0 अभिषेक तिवारी, का0 नरसिंह बहादुर, का0 रोहित सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।