Uncategorized

ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण के दौरान शहरी बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी।

वाराणसी/उत्तरप्रदेश।

8 दिसम्बर, 2022।

उ0प्र0 पा०का०लि०, लखनऊ द्वारा पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, डिस्कॉम के शहरी क्षेत्र की ऑलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से किया जाना है, जिस कारण पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली दिनांक 29.12.2022 सायं 06:00 बजे से दिनांक 04.01.2023 के प्रातः 09:00 तक बन्द रहेगी।

पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत निम्नलिखित नगरों में शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी:-
वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, मिर्जापुर, बलिया, बंसी, बरहज, भदोही, बिंदकी, चुनार, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, घोसी, जौनपुर, खलीलाबाद, कोपागंज, मऊ, मोहम्मदाबाद, मोहम्मदाबाद गोहना, मुबारकपुर, मुगलसराय, ओबरा, पडरौना, प्रतापगढ़, रेनुकूट, रार्बट्सगंज ।
उपरोक्त अवधि के दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑन-लाईन बिल जमा करने इत्यादि समस्त कार्य प्रभावित होंगे, इन सभी से संबंधित कार्यों के लिए इस अवधि के दौरान विभागीय कार्यालय पर जाने से बचे क्योंकि यह सब कार्य नहीं होगा।
जनपद सोनभद्र के पिपरी वितरण खंड के अधिशासी अभियंता श्री सुजीत गुप्ता ने क्राइम जासूस बता बात करती बताया कि इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने एवं उसके पश्चात् ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। केवल शहरी क्षेत्र की ही बिलिंग प्रणाली ही प्रभावित होगी, उपरोक्त अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली यथावत् क्रियाशील रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button