उत्तर प्रदेश

जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ 16 सूत्रीय मांग को लेकर खेत मजदूर यूनियन का सदर तहसील पर प्रदर्शन

जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ 16 सूत्रीय मांग को लेकर खेत मजदूर यूनियन का सदर तहसील पर प्रदर्शन

■ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत खेत मजदूरों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

सोनभद्र::शुक्रवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राबर्ट्सगंज सदर तहसील पर प्रदर्शन कर 16 सूत्रीय मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नामित ज्ञापन को उप जिलाधिकारी को सौंपा।

सदर तहसील पर देह दूरी और चेहरे पर मास्क के साथ उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कामरेड राम लाल सिंह बारी व जिला मंत्री कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और अपने मांगों के समर्थन में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज सदर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया ।जहां नेताओं ने कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही पूरे देश में खेत मजदूर यूनियन और किसान सभा द्वारा संयुक्त रूप से किसानों, खेतिहर मजदूरों और आम जनमानस की समस्या को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है प्रथम चरण में ब्लाक कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया,दूसरे चरण में तहसील पर प्रदर्शन को लेकर आज का कार्यक्रम है।जिसमें सरकार से हमारी मांगें है कोविड-19,कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित प्रत्येक परिवार को प्रति माह 7500 रूपए लगातार छह माह तक आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के प्रत्येक सदस्य को 6 माह तक 10 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाए। मनरेगा मे सभी ग्रामीण मजदूरों को जॉब कार्ड जारी कर पूरे वर्ष भर काम और ₹600 प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी दिया जाए और कामना मिलने के विकल्प में बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। किसान एवं कृषि से संबंधित जनविरोधी अध्यादेश को वापस लिया जाए।सभी किसानों खेत मजदूरों और दस्त कारों का पंजीयन कराने के साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को ₹10000 मासिक पेंशन दिया जाए।14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित किया जाए और माध्यमिक स्तर तक सभी के लिए मुफ्त शिक्षा व्यवस्था लागू किया जाए।भवन निर्माण मजदूरों की तरह खेत खनन में काम करने वाले मजदूरों का भी पंजीयन करा कर उनको भी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए आदि इसी तरह जन समस्याओं को लेकर आज16सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सोनभद्र के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नामित पत्र को उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है।जिसमें प्रमुखता के साथ जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों व खेत मजदूरों को तत्काल राहत पहुंचाया जाए इसके साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम बीस घंटे बिजली आपूर्ति की जाने की मांग और जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा वह बेहतर चिकित्सा के लिए एक अदद कैमूर विश्वविद्यालय व ऐम्स जैसे संस्थान की स्थापना की जाए।जनपद को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की बहाली हो , यहां के स्थानीय कल कारखानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी के लिए 60% सीट आरक्षित किया जाए।

यूनियन के धरना प्रदर्शन दौरान कामरेड चंदन प्रसाद पासवान, बसावन गुप्ता,डवोकेट अशोक कुमार कनौजिया, एडवोकेट अनिल मौर्य, दिनेश्वर वर्मा , हृदय नारायण गुप्ता ,प्रेमचंद गुप्ता फूलमती , ज्योति प्रकाश ,विजय गौड़ ,वीरेंद्र सिंह गौड़ ,बुद्धिराम खरवार ,राम दुलारे , मुन्ना धांगर लीलावती, बबनी देवी ,अमर नाथ सूर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button