उत्तर प्रदेशसोनभद्र

संत जोसेफ़ स्कूल में बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया

*धर्मराज, दिव्या व प्रदीप्ति को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड

शक्तिनगर/सोनभद्र

*धर्मराज, दिव्या व प्रदीप्ति को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड*
एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल में बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य के साथ हुई जिसे कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों क्रिसलिन, अनन्या, अदिति, तृषा आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। एतदुपरांत कक्षा 8 के छात्रों भाग्योदय, आयुष व टीम ने नृत्य द्वारा अपनी भावनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। कक्षा 9 के विद्यार्थियों अर्पिता, तृषा, क़ामिल, आदिल, शांतनु इत्यादि ने भी नृत्य के माध्यम से मोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभागार को तालियाँ बजाने को विवश कर दिया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों मान्या शर्मा, वर्णिका, मालविका, कृतिका, आशुतोष, प्रियांशु, अनिकेत, आयुष मुखोपाध्याय, पलक, शुभम इत्यादि ने नृत्य नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों को विद्यालय व शिक्षक की महत्ता को रेखांकित करते हुए सीनियर छात्रों के प्रति अपना भाव अर्पित किया। कक्षा 11 के ही छात्रों एकष्मान, राम शंकर, अक्षत गुप्ता, आदित्य शंकर ने ऑर्केस्ट्रा की धुन से धूम मचाकर झूमने के लिए विवश कर दिया।
छात्र धर्मराज एवं छात्राओं में प्रदीप्ति तथा दिव्या कुमारी को सत्र 2022-23 का बेस्ट स्टूडेंट चुना गया एवं स्लैश तथा क्राउन पहनाकर प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, सिस्टर ग्रेसी तथा शिक्षिका अन्नू विल्सन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। शिक्षक सेनुमोन जोसेफ़ ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान करवाया। प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने अपने आशीर्वचन में विदा हो रहे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य तथा आगामी बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवनपर्यंत व्यक्ति विभिन्न परीक्षाओं का सामना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करता ही रहता है अतः किसी भी परीक्षा से हतोत्साहित हुए बगैर उसे जीवन का एक स्वर्णिम अवसर मानकर शांत चित्त होकर पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित होना चाहिए। यदि विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से नियत पाठ्यांश का अवलोकन किया जाएगा तो परीक्षा रूपी सोपान से अतीव मधुरता से आगे बढ़ा जा सकता है। सभी शिक्षकों ने भी अपना शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के कक्षाध्यापक जिम्मी थॉमस के नेतृत्व में छात्रों सृजन, अदृजा, साँची, दैदिव्य, हिमांशु व टीम ने एवं संयोजन अमन चौहान, आदर्श, अर्पिशा व आर्यन ने किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button