सोनभद्र

ओबरा आठवें कप कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। गांधी मैदान में जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार की देर शाम आठवां ओबरा कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता सिविल इं एके राय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता का पहला मैच ओबरा ब्वॉयज तथा सेक्टर 10 के बीच खेला गया टॉस जीतकर सेक्टर दस की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा ब्वॉयज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 72 रन बनाई। सर्वाधिक सद्दाम ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए ओबरा ब्वॉयज के अक्षय ने 4 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी सेक्टर 10 की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 60 रनों पर सिमट गई। सर्वाधिक आफताब में 26 तथा बसर ने 28 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए ओबरा ब्वॉयज के विमलेश ने चार विकेट चटकाया।
ओबरा ब्वॉयज 12 रनों से यह मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर गई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अक्षय यादव रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक प्रशांत त्रिवेदी तथा रोशन सिंह व उद्घोषक व संचालन संकट मोचन झा तथा बृजेश शर्मा रहे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री संजीव गौड़ ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने तथा आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया। वही इंजीनियर सि पी चौरसिया द्वारा बच्चों को शिक्षित कर सरकारी नौकरी में सफलता दिलाए जाने पर मंत्री श्री गौड़ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष समाजसेवी रमेश सिंह,आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, संरक्षक देव प्रकाश मौर्या, अजय कुमार सिंह, मिंटू राय,नीरज श्रीवास्तव,बृजेश शर्मा, सुशील सिंह, अंसारी, दलबीर सिंह, सौरभ अग्रवाल, रमेश सिंह यादव,भोला कनौजिया के के माली,विष्णु देव झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,संजीव शास्त्री,सूरज मिश्रा संदीप सिंह,सोनू राय,गंगा, आशुतोष सिंह, सोनल, आफताब अहमद ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button