उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से युवक की हुई मौत,

अनपरा/सोनभद्र ।अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मृतक सूरज सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बैर पान, थाना अनपरा सोनभद्र अपने घर से सिद्धहवा पैदल जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने अपने चपेट में लेलिया जिससे मौके पर दर्दनाक मौत होगयी सूचना पाते ही अनपरा पुलिस मौके पर मौजूद खबर मिलते ही घर वालों का रोरो कर बुरा हाल, बताते चलेंकि मृतक सूरज सिंह का इसी महीने 17 फ़रवरी को शादी होनी थी घटना के जांच में जुटी अनपरा पुलिस