पिपरी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार-

दीपू तिवारी,
पिपरी /सोनभद्र पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार-
आवेदक दीपक कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश गौड़ निवासी तुर्रा पिपरी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र-32 वर्ष द्वारा थाना पिपरी पर लिखित सूचना दी गयी कि प्रार्थी के भाई दीपू के मोबाईल पर पड़ोस मे रहने वाली अफसाना बानो पत्नी मोहम्मद अली द्वारा अशलील फोटो एवं मैसेज भेजना व विपक्षीगण के साथ मिलकर ब्लैकमेल करके पैसा मांगना जिससे प्रार्थी के भाई दीपू प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जिसके सम्बंध मे विपक्षीगणों से पूछने पर मां-बहन की गन्दी-गन्दी गाली व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके सम्बंध मे थाना पिपरी पर दिनांक 04.02.2023 को मु0अ0सं0 16/2023 धारा 147,306,504,506,384 भादवि व 3(2)V, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमे वांछित अभियुक्ता अफसाना बानो उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 06.02.23 को तुर्रा चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*अभियुक्ता का विवरण-*
अफसाना खातून पत्नी मो0 अली, निवासी वार्ड नं0 12 तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 राम बहादुर यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
3. म0का0 प्रेमशीला कुशवाहा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।