उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अपराधियों और चोपन पुलिस में मुठभेड़ थाना प्रभारी, बाल बाल बचे।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र।
– थाना क्षेत्र के बग्घा नाला के समीप पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर दबोचे गये।
– सूत्रों की माने तो अपराधी पचास हजारी है।
– चोपन एस एच ओ लक्ष्मण पर्वत पर बदमाशों ने किया फायरिंग, बाल बाल बचे।
– पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली दुसरा दबोचा गया।
– मौके पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीयों के पहुंचने का क्रम जारी।
– घटना लगभग दो बजे रात्रि की बताई जा रही है।