उत्तर प्रदेशसोनभद्र
16 चक्का ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर

सेराजुल होदा/राकेश केशरी,,,
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरुखाड मे लगभग 1:30 बजे राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग एनएच 75 पर झारखंड की ओर से आ रही ट्रेलर नम्बर UP 64 BT 4057 और दुद्धी की ओर से आ रही 16 चक्का ट्रक UP 44 AT 6890 में जोरदार टक्कर होने से ट्रेलर ड्राइवर हुआ बुरी तरह से घायल।
ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके घटना स्थल पर पहुंची विन्ढमगंज थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने अपना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ट्रेलर चालक को एंबुलेंस के द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया। और लगे हुए जाम को हाइड्रा मंगवा कर गाड़ी को साइड करा करके रास्ता को बाहल किए।