दुकान का ताला तोड़कर दुकान से हजारों के सामान चोरी
दुकान का ताला तोड़कर दुकान से हजारों के सामान चोरी
सोनभद्र : घोरावल तहसील तथा करमा थाना क्षेत्र के बंदरदेवा गांव में मोबाइल फोटोस्टेट की दुकान से गुरुवार की रात शटर मे लगे ताले को तोड़कर लैपटॉप डेस्कटॉप मोबाइल एंड्राइड फोन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस मामले में पीड़ित दुकान स्वामी सतीश कुमार पाल पुत्र हीरामणि ने करमा थाने पर तहरीर दी है। पीड़ित सतीश ने बताया कि उसकी दुकान बंदरदेवा गांव में है मूल निवास उसका घोरावल
कोतवाली क्षेत्र का पेढ़ गांव है। उसने बताया कि दुकान में रखे हुए आठ कीपैड मोबाइल, लैपटॉप, दो एंड्राइड फोन, डेस्कटॉप समेत पांच हजार रुपए पैसे भी रखे थे जो सटर में लगे हुए ताले को काट कर भीतर प्रवेश कर चोरों ने चोरी कर लिया। सतीश ने बताया कि मामला गुरुवार की देर रात का है। सुबह आकर जब दुकान की हालत को देखा तो माथे पर हाथ रख लिया।