उत्तर प्रदेश

युवा कांग्रेस बुलंद करेगी ‘रोजगार दो ‘का नारा- आशु

युवा कांग्रेस बुलंद करेगी ‘रोजगार दो ‘का नारा- आशु 

1- 9 अगस्त स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस चलाएगी अभियान

2- कोरोना महामारी में लाखों युवा हो चुके हैं 

 3- वर्तमान परिवेश में नौजवानों की सबसे बड़ी जरूरत रोजगार की है

सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, जिसके कारण करोड़ों युवा अपनी नौकरी खो चुके हैं भारत विश्व का सबसे युवा देश है इसलिए रोजगार सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है ।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं के लिए 9 अगस्त से ‘रोजगार दो ‘अभियान शुरू करेगा ,इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सबसे जरूरी मुद्दे रोजगार के लिए ग्राम स्तर, तहसील, विधानसभा ,जिला ,प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर तक ‘रोजगार दो’ का नारा बुलंद किया जाएगा ।बेरोजगार बेखबर सरकार को जगाने का काम युवा कांग्रेस करेगा, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी ने कहा कि भारत में आज करोङो युवा बेरोजगार है और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं दुख की बात यह है कि केंद्र सरकार इस पर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है ,मौजूदा सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा करके सत्ता में आई थी इस हिसाब से पिछले 6 सालों में 12 करोड़ रोजगार मिलना चाहिए था और वर्तमान समय में जहां करोना की महामारी चल रही है उसके वजह से 12 करोड़ नौकरी चली गई है इसी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने गांव, तहसील ,विधानसभा, जिला स्तर पर रोजगार कार्यक्रम चलाएगी । सरकार ने सरकारी कंपनी को बेच कर युवाओं को रोजगार किया है ,विभिन्न विभागों को सरकारी पद खाली हैं , उनको भरने का फैसला नही ले रही है सरकार। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि कहां है कि, पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और बिना सोचे लाके डाउन जैसे फैसलों से सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया, इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार हो चुके युवाओं का वीडियो भी चलाया गया जाएगा ,केंद्र सरकार का युवा विरोधी नीतियों को देश के साथ जनता के सामने उजागर किया जाएगा, युवा कांग्रेस का मुख्य मांग इस प्रकार से है जिसमें -विभिन्न सरकारी विभागों का खाली पद तुरंत भरा जाए रेलवे औरं सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद हो करोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले सरकारी विभाग में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक हो, कोर्ट केस में अटकी सरकारी भर्तियों का फैसला जल्द आना चाहिये कॅरोना काल में सरकार को बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देना चाहिए रेलवे सहिता ने सरकारी क्षेत्र की रोजगार देने वाली कंपनियों का तेजी से निजी करण किया जा रहा है जिससे हमारी बहन/भाई दोनों को नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए उसको रोका जाए इन सब प्रमुख मांगों को लेकर युवा कांग्रेस आगे आने वाले दिनों में कार्यक्रम करेगा ज्यादा ज्यादा युवाओं तक राष्ट्रीय नेतृत्व की बातों को पहुंचाने का काम करेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button