उत्तर प्रदेशसोनभद्र

कनहर सिंचाई परियोजना का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

सेराजुल होदा

दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार में निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का
निरीक्षण शनिवार को मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी ने किया। अमवार फिल्ड हास्टल पर पहुंचे मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग के अभियंताओं से परियोजना की जानकारी ली मैप के माध्यम से परियोजना के निर्माणकार्य की कार्य प्रगति जान माडल के माध्यम से परियोजना के उपयोगिता को समझा| उन्होंने डैम निर्माण में आ रहे बाधाओं को जाना और तत्काल उसके समाधान के निर्देश सम्बंधितो को दिए|तत्पश्चात मंडलायुक्त ने मुख्य बांध का भौतिक निरीक्षण किया इस दौरान अभियंताओं ने बताया यह बांध 39 .9 मीटर ऊंची बनी है वर्तमान सभी रेडियल गेट लगा दिए है और बायीं रॉक फिल डैम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो जून तक पूरा हो जाएगा।बांध निर्माण पूर्ण होने से डूब क्षेत्र के 255 लेवल तक पानी रोका जाएगा उस परिधि में आने वाले सभी विस्थापितों को पुनर्वास पैकेज व प्लाट दिया जा चुका है लेकिन कई बार नोटिस देने के बाद भी कुछ विस्थापित अभी तक डूब क्षेत्र खाली नहीं किए है।मंडलायुक्त ने प्रेस वार्ता में बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य बहुत पुराना है वर्तमान में इसके कार्य ठीक ढंग से चल रहा है जो तय समय में पूरी होगी।उन्होंने विस्थापितों की समस्याओं के बाबत बताया कि डूब क्षेत्र के लोगो की जो भी समस्याएं है शासनादेश के आधार पर निस्तारित किया जाएगा ।विस्थापित अपनी समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र दे सकते है आवश्यकतानुसार शासन तक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। डूब क्षेत्र के विस्थापित जिन्हे पुनर्वास पैकेज व प्लाट आवंटित हुए है वे डूब क्षेत्र खाली करे।मंडलायुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए कि वन भूमि हस्तानांतरित में आ रही अवरोध को यथाशीघ्र दूर करे ताकि टनल का इनलेट कार्य प्रारम्भ किया जा सके|अंत में वापस लौटते समय मंडलायुक्त ने डीएम व एसपी व सीडीओ संग पंचमुखी हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन पूजन किये |इससे पूर्व कनहर विस्थापित समिति के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला व महामंत्री चिंतामणि ने 14 सूत्रीय मांगपत्र मंडलायुक्त को सौंपा|
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसपी डॉ यशवीर सिंह ,सीडीओ सौरभ गंगवार,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र ,अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,सीमांत अग्रवाल,अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, रामाशीष ,सैयद मोइनुद्दीन के साथ कारदायी संस्था के जीएम संजीव कुमार, सत्य नारायण राजू, सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

इनसेट:
सुंदरी लेखपाल को तत्काल तबादला कर उसके खिलाफ विजलेंस जांच गठित करने के निर्देश

दुद्धी| कनहर सिचाईं परियोजना के दौरे के दौरान फील्ड हॉस्टल पर सुंदरी के विस्थापित सत्यदेव कुमार ने सुंदरी के लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाया कहा कि पात्रों के भी नाम विस्थापन सूची में जोड़ने के लिए लेखपाल द्वारा कई लाख रुपये धन उगाही की गई है और पैसे लेने के बाद भी पैकेज नही दिलवा रहा है इसको लेकर तत्कालीन उपजिलाधिकरी को शिकायत पत्र भी दिया था और प्रमाण में ऑडियो भी दिया था जिस उपजिलाधिकरी शैलेन्द्र मिश्रा ने हम लोगों पर ही कार्रवाई को धमकाया था ,इसको लेकर उन्होंने डीएम से भी शिकायत किया था,उसने बताया कि उसके पिता को पैकेज दिलवाने के लिए उसने एक लाख रुपये लेखपाल को दिए है और वह लेखपाल पिछले 7 वर्षों से लेखपाल बना हुआ है | जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सही काम के लिए पैसा देना भी गलत है आपको इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करना चाहिए था ,मंडलायुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसका तबादला करते हुए लेखपाल पंकज चौबे के ख़िलाफ़ विजीलेंस जांच कराने को निर्देशित किया|मंडलायुक्त के निर्देश जारी होते ही हड़कंप मच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button