उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र अनपरा रेनू सागर चौकी पुलिस ने अवैध असलाहा कट्टा कारतूस के साथ युवक को भेजा गया जेल
अजयन्त कुमार सिंह,
सोनभद्र अनपरा रेनू सागर चौकी पुलिस ने अवैध असलाहा कट्टा कारतूस के साथ युवक को भेजा जेल सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर चौकी पुलिस ने आज एक युवक को एक कट्ठा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जानकारी के अनुसार युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मैं था मुखबिर के सूचना पर पुलिस टीम ने वहीं पर दबिश दे डाली ,दबिश के दौरान उसी स्थान पर युवक संदिग्ध नजर आया पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया पकड़ा गया आरोपी इंद्रजीत गुप्ता 28 वर्ष पुत्र कृष्ष देव गुप्ता वार्ड नंबर 4 परासी अनपरा सोनभद्र का रहने वाला है पकड़ने वाली पुलिस टीम में अरशद खान चौकी प्रभारी रेनू सागर कांस्टेबल मनीष सिंह सहित चौकी के पुलिसकर्मी शामिल थे चौकी प्रभारी ने बताया के पूर्व में कई संगीन आरोप में जेल जाचुका है