उत्तर प्रदेशसोनभद्र

वन वे मार्ग होने से हुए सैकड़ों दुर्घटनाएं जिम्मेदार कौन,यातायात सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस की उठी मांग

 

अनिल जायसवाल

डाला सोनभद्र – थाना क्षेत्र चोपन के बग्घानाला से वैष्णो मंदिर तक वनवे मार्ग होने के कारण आए दिन होती है सड़क दुर्घटनाएं ,अब तक कई राहगीरों की चली गई जान कई हो चुके है घायल , सैकड़ों दुर्घटनाएं का जिम्मेदार कौन। गौरतलब हो कि थाना चोपन क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला के पास डी डी गुप्ता पेट्रोल पंप से वैष्णो मंदिर के पास मां वैष्णो पेट्रोल पंप तक के मुख्य मार्ग पर दोनों दिशा की तरफ से आ रहे वाहनों के आने जाने के लिए वनवे मार्ग कर दिया गया है। बताते चलें कि वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर रामनगर से हाथीनाला तक दोनों दिशा से आ रहे वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया गया है किंतु बग्घानाला के पास रेलवे फ्लाईओवर का कई वर्षों से धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण मुख्य मार्ग पर स्थित बग्घानाला के पास डी डी गुप्ता पेट्रोल पंप से वैष्णो मंदिर के पास मां वैष्णो पेट्रोल पंप तक के मार्ग को बीते कई वर्षों से दोनों दिशा से आ रही गाड़ियों के लिए वनवे मार्ग कर दिया गया है जिससे उस मार्ग से जा रहे वन वे मार्ग से अनजान राहगीरों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधी टक्कर हो जाया करती हैं जिससे अब तक वहा पर लगभग सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई राहगीरों की मौत और कई घायल भी हो चुके हैं । अभी कुछ दिन पूर्व ही एक पुलिसकर्मी की भी मौत उसी स्थान पर हो गई थी , फिर भी पुलिस प्रशासन ने अभी तक वहां पर सुरक्षित यातायात के लिए कोई पहल नहीं किया । बुधवार कि सुबह वैष्णो मंदिर के पास वनवे मार्ग से एक व्यक्ति सड़क पर अपनी दिशा की गाड़ियों को देखते हुए जा रहा था कि अचानक दूसरी दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति और सड़क से जा रहे राहगीर को हल्की-फुल्की चोटें आई । वहां पर स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को समझा-बुझाकर तो भेज दिया लेकिन वहां पर उपस्थित लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि न जाने सड़क निर्माण कंपनी द्वारा फ्लाईओवर निर्माण कार्य को काफी दिनों तक बंद कर दिया गया था फिर लगातार वहा पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा जिला प्रशासन से लगातार मांग किया गया तब जाकर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य को पुनः चालू तो कर दिया गया ।कई वर्षों से इतनी धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से लगभग सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हो भी हो चुके है ,वहीं से ओबरा जाने का भी मार्ग लगा हुआ है और वहां पर स्थित मंदिर पर भी दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है । वहा पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मां वैष्णो पेट्रोल पंप और डीडी गुप्ता पेट्रोल पंप के पास मार्ग पर दिए गए डिवाइडर कटिंग के पास सुरक्षित यातायात सुविधा को बहाल कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दिया जाए तो वहां पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button