भी शूर और कोरची कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को उप जिलाधिकारी ने सुना
विस्थापितों को डूब क्षेत्र छोड़ने को कहा नहीं तो होगी कार्रवाई

सेराजुल होदा
दुद्धी सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के भी सुर और कोरची गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को उप जिला अधिकारी श्याम प्रताप सिंह और तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुना और उसके निदान किए जाने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने डूब क्षेत्र में लंबे समय से जमे रहने के बाद अब सिंचाई परियोजना की बांध बांधने का काम तेजी के साथ हो रहा है। 2 माह के बाद बांध का काम पूरा हो जाएगा आने वाले बरसात में बांध में पानी भर आएगा और लोगों को डूबने का खतरा होगा उससे पहले लोग वहां का मकान जगह खाली करके तत्काल अपने नए स्थान पर सुरक्षित लोग चले जाएं नहीं तो आने वाले दिनों में लोगों को काफी परेशानी होगी और डूबने से मकान संपत्ति जान माल का खतरा होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की विस्थापितों की होगी। जिन लोगों का पुनर्वास पैकेज नहीं मिला है उन्हें शीघ्र दिए जाने की प्रक्रिया तेजी से अपनाई जा रही है। उप जिलाधिकारी ने विस्थापितों को कड़े शब्दों में कहा कि अगर शीघ्र डूब क्षेत्र खाली नहीं करेंगे तो उनके लिए आने वाले समय काफी खतरा होगा और डूब क्षेत्र में सारे सामान मकान डूब जाएंगे उससे पहले लोग अपने सुरक्षित स्थान पर अपना घर बसा ले और सुरक्षित रहे। तहसीलदार बृजेश वर्मा ने कहा कि गांव डूबने से पहले अपने सारे सामान लेकर विस्थापित अपने नए स्थान पर चले जाएं। इस दौरान काफी संख्या में गांव के ग्रामीण और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।