2 वांछित अभियुक्तगण को विंढमगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार-*

राकेश केशरी,,
विण्ढमगंज /सोनभद्र, 2 वांछित अभियुक्तगण को विंढमगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार-
अवगत कराना है कि दिनांक 16.03.2023 को वादी विरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र काशी विश्वकर्मा निवासी धरती डोलवा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना विण्ढमगंज पर सूचना दी गयी कि उनके भाई व उनके भाई की पत्नी को विपक्षीगण द्वारा महुआ बिनने के विवाद को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा व कुल्हाडी से मारकर बेहोस कर दिये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना विण्ढमगंज पर मु0अ0सं0-23/23 धारा 34, 147, 148, 323, 504, 506, 326, 308 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.03.223 को उपरोक्त घटना में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 01. शिवनरायण विश्वकर्मा पुत्र नरेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम धरतीडोलवा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र, 02. पंकज विश्वकर्मा पुत्र कामेश्वर निवासी ग्राम धरतीडोलवा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
01. शिवनरायण विश्वकर्मा पुत्र नरेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम धरतीडोलवा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र।
02. पंकज विश्वकर्मा पुत्र कामेश्वर निवासी ग्राम धरतीडोलवा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2- का0 सौरभ जायसवाल, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र ।
3- का0 रोहित यादव, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र ।