सीडीओ ने पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण ,गंदगी देख लगाई फटकार
शौचालय की सही तरीके से हो फीडिंग ,विभिन्न गांवों में अधूरे व अपूर्ण शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश

रवि सिंह
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील समाधान दिवस से निकले सीडीओ सौरभ गंगवार ने दुद्धी ब्लॉक का निरीक्षण किया ,सर्वप्रथम पूरे परिसर में घूमकर ब्लॉक में बने कर्मियों के आवासों व परिसर के साफ सफाई का मुआयना किया ,उसके बाद वे एडीओ पंचायत कार्यालय पहुँचे और वहां कक्ष में फैले गंदगी और कार्यालय में रखी अव्यवस्थित चीजों को देखकर नाराजगी जताई और कार्यालय में मौजूद कर्मियों व कार्यरत लोगो को जमकर फटकार लगाई ,कहा कि जब आपका कार्यालय ही इतना गंदा है और अपने घर की ही सफाई आप नही रखते तो बाहर कैसे करेंगे , इस दौरान उन्होंने खिड़कियों के टूटे शीशे ,टूटी कुर्सियां देखकर सम्बंधितो को जमकर लताड़ लगाई |शौचालय के फीडिंग में लगे कर्मचारियों को कहा कि शौचालय की सही फीडिंग नही की जा रही है | कहा कि लगातार शिकायते आ रही है जिस भी गांव में शौचालय धरातल पर नही बने है या अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश बीडीओ नीरज तिवारी को दिए|लापरवाही पर कोई बक्शा नही जाएगा| इसके बाद उन्होंने ब्लॉक सभागार का निरीक्षण किया ,वहां से निकलते ही बाहर निस्प्रोजय पड़ी एक अधकटे हैंडपम्प के मुंडी पर गई जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई कहा कि या तो इसे ठीक करा दिया जाए या इसे यहां से हटा दिया जाए | इसके बाद उन्होंने क्षेत्र पंचायत कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष ,मनरेगा सेल आदि का मुआयना कर विभिन्न पत्रवालियो व रजिस्टरों का अवलोकन किया | इसके बाद बीडीओ कक्ष में उन्होंने गोपनीय मीटिंग ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए| इस दौरान ब्लॉक के सभी कर्मी उनके तेवर देख हकलान रहे| कई सफाई कर्मी जो बाबू की तरह कार्यालय में कुर्सियां तोड़ा करते हैं। कुर्सी छोड़ कार्यालय से बाहर नजर आएं जब तक मुख्य विकास अधिकारी ब्लॉक परिसर में मौजूद रहे।