देवैथा गांव में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्लब सिवान एवं बीएफए मऊ के बीच खेला गया जिस में सिवान ने ट्राफिक पर किया कब्जा

नूरुल होदा खान। गाजीपुर
गाजीपुर । तहसील जमानिया के अंतर्गत देवैथा गांव में शनिवार की देर शाम मोहम्मद सलीम खान प्राइज मनी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्लब सिवान एवं बीएफए मऊ की टीम के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा रहा जिन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहे।
मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ के प्रेसिडेंट मोहम्मद सलीम खान एवं विशिष्ट अतिथि जॉइंट सेक्रेटरी फुटबॉल संघ उत्तर प्रदेश के मेराज खान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। देर शाम शुरू हुए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय अवधि के दौरान रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के प्रति कोई भी गोल दागने में असफल रही।
निर्णायक मंडल के द्वारा पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया।
जिसमें यूनाइटेड क्लब सिवान की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाते हुए बीएफए मऊ की टीम को करारी शिकस्त दी। विजेता को मुख्य अतिथि के द्वारा आदमकद ट्रॉफी एवं प्राइज मनी में जीते 51 हजार का चेक प्रदान किया गया। विदेशी खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल के हुनर को दिखाते हुए लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा एक विदेशी खिलाड़ी को बेस्ट प्लेयर खिलाड़ी के तहत गोल्डन बूट देकर सम्मानित किया गया।
वही उपविजेता टीम को ₹31000 की प्राइस मनी और ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजक मंडल के द्वारा सभी पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को भी अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देवोजीत सिंह ने एवं लाइनमैन उपेंद्र शुक्ला और मेहरुद्दीन ने निभाई। कॉमेंटेटर आसिफ गाजीपुरी, जफर मास्टर, भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया स्कोरर इफ्तेखार खान रहे।
इस मौके पर सरफराज खान, जमाल खान, नेहाल खान, शकील खान, गयासुद्दीन खान, इमरान खान, आमिर खान, इजहार खान, फराज खान, सागीर खान, असलम खान, अफसर अली, वसीम खान, सरताज खान प्रधान, मौलाना अहमद खान, इकराम मस्ताना आदि सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन के सचिव मोहम्मद वाजिद खान ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।