उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बघाडू लैम्पस अध्यक्ष पद का चुनाव निरस्त| # किसी ने नही किया नामांकन|

सेराजुल होदा,
दुद्धी सोनभद्र|| दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के बघाडू लैम्पस का अध्यक्ष पद का चुनाव आज रविवार को होना था जिसे लेकर निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 12 बजे दोपहर तक नामांकन करना था लेकिन किसी ने नामांकन नही किया जिस कारण अध्यक्ष पद का चुनाव निरस्त किया गया| मौके पर सुरक्षा के मध्यनजर दुद्धी कोतवाल सुभाष राय व अमवार चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ मौजूद रहे|संबंधित लोगों ने नामांकन आज क्यों नहीं दाखिल किया उसको लेकर तरह-तरह की कयास लगाया जा रहा है।