उत्तर प्रदेश

पाँच दिवसीय रोवर्स रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन।

ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो) स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर के पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ।पाँच दिनों में प्रशिक्षकों के द्वारा रोवर्स रेंजर्स को स्काउट के नीति,नियम,प्रतिज्ञा,सिद्धान्त एवं प्राथमिक चिकित्सा,योगा,गांठ बाँधना, पोस्टर,क्विज,निबन्ध, व्याख्यान,रोल प्ले व टेंट बनाने की जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया तत्पश्चात आगन्तुक अतिथियों द्वारा टेंट,तम्बू, ब्रिज का निरीक्षण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत प्रस्तुत कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।जिसमें सरस्वती वंदना व स्वागत गीत वर्णिका राय, फलक,साक्षी व दीक्षा ने प्रस्तुत किया।झांकी एवं रोल प्ले दुर्गा रेंजर एवं काली रेंजर टीम ने प्रस्तुत किया।देशभक्ति एकल गीत पूजा व अभिषेक मिश्रा तुलसी यादव ने प्रस्तुत किया।ग्रुप डान्स शिवानी,अंजली,सारिका ने प्रस्तुत किया।प्रेरणात्मक नाटक काली रेंजर्स टीम ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि स्काउड गाइड बनना बहुत ही कठिन काम है इसके लिये लगन,समपर्ण और ईमानदारी की जरूरत होती है।रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण के माध्यम से हमारे देश के युवा समाज की सेवा व विपत्ति के समय आने वाली आपदाओं से देश की सेवा कर सकते हैं इसलिए पाँच दिनों में आपने जो भी प्रशिक्षण लिया उसका आत्मसात करें साथ ही सेवा भाव के प्रति सदैव समर्पित रहें।तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ राधाकांत पाण्डेय एवं योग प्रशिक्षक विरेन्द्र श्रीवास्तव,पतंजलि टीम की ममता श्रीवास्तव,पूनम सिंह द्वारा सभी रोवर्स रेंजर्स प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण की प्रस्तुति व मंच का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ संतोष कुमार सैनी ने किया एवं रोवर्स प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद ने हृदय से सब का धन्यवाद व आभार प्रस्तुत किया। स्कार्फ अलंकरण बौद्ध ध्वज शिष्टाचार प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह शुभम कुमार ज्योति व अनिल कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार,प्रो मीरा यादव,प्रो उपेन्द्र कुमार,डॉ विकास श्रीवास्तव,प्रो उपेंद्र कुमार,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,प्रमोद केशरी,महेश पाण्डेय एवं महाविद्यालयीय छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button