उत्तर प्रदेश

श्री राम कथा का शुभारंभ मंगलवार की सुबह भव्य कलश यात्रा से किया गया।

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम के बेड़िया हनुमान मंदिर के समीप बने माँ दुधईया देवी मंदिर परिसर में चालू माह मार्च 2023 के 21 तारीख से 31 तारीख तक आयोजित किए जाने वाले श्री राम जन्मोत्सव व श्री राम कथा का शुभारंभ मंगलवार की सुबह भव्य कलश यात्रा से किया गया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने एकरंगी परिधान में अपने शिर पर कलश रखकर मंदिर परिसर से विधि-विधान से पूजा- अर्चना के उपरांत कलश में जल भरने के लिए रिहंद जलाशय के लिए निकली। पुनः जलाशय से कलश को जल से परिपूर्ण करने के पश्चात मंदिर परिसर वापस लौटी। जहां पंडित ने वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच कलश को यथोचित स्थान पर रखवाया। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत बाबा मदन गोपाल दास जी महराज ने बताया कि यह आयोजन समस्त भक्तगण श्री राम कथा आयोजन बीजपुर के तत्वावधान में संपादित किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र व अन्य भक्तगणों का सहयोग है। आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया है। अगली कड़ी में 22 तारीख से 30 तारीख तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक माँ दुधईया मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर श्रीरामकृष्ण आश्रम लदरूही हिमांचल प्रदेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय श्री राम कथा प्रवक्ता राम मोहन दास जी रामायणी के द्वारा श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा। 30 तारीख को ही पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 31 तारीख को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक महाभण्डारा के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा में मुख्यरूप से सुदर्शन महराज, अन्य संतगण, ग्राम प्रधानगण के साथ-साथ काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बीजपुर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button