भारत सरकार के स्वच्छ मिशन के पालीता लगा रहे बीजपुर के नियुक्ति सफाई कर्मचारी

असफाक कुरैशी
बीजपुर /सोनभद्र/ग्राम पंचायत बीजपुर से शासन की मंशा अनुसार सफाई कर्मचारी नियुक्ति में की गई है इसके बावजूद भी सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है हर एरिया में जगह-जगह कूड़ा कचरा गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर दिखते ही नहीं है ड्यूटी से नदारद रहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी आते ही नहीं है काम करने ग्रामीण एरिया में नारी पूरी तरह से जाम हो करके नारी का कचरा नारी से बाहर आ रहा है निवास करने वाले के घर के बाहर पड़ी हुई गदगी बजाती हुई इस से भयानक रोग फैलने की स्थिति बनी हुई है जिसमें एरिया में नाली सड़क की गंदी बदबू दे रहा है उस एरिया में आना-जाना दुश्वार हो रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद सफाई नहीं हुई है
और मच्छरों का तेजी से संख्या बढ़ रही है जिससे रोग बढ़ने की संभावना है
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हम भी हैं हमारी कोई सुनता ही नहीं है ग्राम प्रधान कहते है की अप का ग्राम पंचायत मे कोई रोल नही है अप का ब्लाक से मतलब है कोई भी बैठक हो उसकी उचना तक नही देते है नहीं ग्राम पंचायत मे कोई भी कार्य हो उसकी सूचना तक नही दी जाति
सफाई कर्मियों को साफ करने के लिए मेरे कहा गया लेकिन वह साफ करना के लिए कहता है आज नहीं कल कर दूंगा पर अभी तक सफाई नहीं
सफाई कर्मी का कहना है कि जहां ग्राम पंचायत प्रधान जी कहेंगे वहां की सफाई होगा हमारे अंदर में 3 स्कूल है में ग्राम पंचायत में झाड़ू लगा कर चले जाते हैं नाली