बजरंग दल के बैनर तले रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
बग्घा सिंह ब्यूरो चीफ
बीजपुर। माथे पर भगवा रंग की रिबन व , ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ बुधवार की सुबह युवाओं की टोली बीजपुर क्षेत्र में निकली तो पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयघोष से गूंजने लगा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।उत्साहित युवाओं की टोली चप्पा-चप्पा गूंजेगा श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम का जयघोष करते हुए पैदल चल रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव सहित दर्जनों पुलिस बल की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस में आरएसएस,भारतीय जनता पार्टी सहित कई हिंदू संगठन से जुड़े युवा हाथ में तलवार, झण्डा के साथ जुलूस में शामिल हुए। उत्साहित युवा जय श्री राम का जयघोष करते हुए बाइक से चल रहे थे। वही बंजरदल के संदीप गुप्ता ने बताया कि एनटीपीसी स्वागत द्वार में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर श्री राम चौक से होते हुए नेमना, जरहां,सेवकामोड़ से बभनी बाजार में समापन होगा। इसके व प्रभु राम के भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस जब नगर भ्रमण के लिए निकली। हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर दिखे। बड़ी संख्या में युवा मोटरसाइकिल पर नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस दौरान मुख्य रूप से अनिल त्रिपाठी , उपेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, सुरेन्द्र अग्रहरि, संजय गुप्ता, योगेन्द्र चौबे, रविन्द्र गुप्ता, श्रीराम यादव, विजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, आनन्द गुप्ता, चन्दन गुप्ता, सूरज जायसवाल, सहित अनेकों श्रद्धालु शामिल हुए।