उत्तर प्रदेशसोनभद्र
बीजपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार-
अशफ़ाक/बग्घा सिंह/
बीजपुर/सोनभद्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा वांछित अपराधियों/वारन्टियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 23.03.2023 को थाना बीजपुर पुलिस जनपद सोनभद्र द्वारा मु0न0- 10785/21 धारा 41,411,413 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी भोला कुमार पुत्र रामहित बैगा निवासी कोड़ार थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।