रामनवमी के पर्व पर भारतीय इंटरमीडिएट के खेल मैदान पर भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम
विंढमगंज सोनभद्र चैत्र नवरात्र पर रामनवमी सेवा समिति के द्वारा बॉर्डर से लेकर कोन मोड बस स्टैंड तक रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर में रोड के दोनों तरफ भागवत तिरंगा के साथ-साथ पूरे बाजार में भगवा रंग के कपड़े का पतंगी बांधकर दुल्हन की तरह सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है साथ ही साथ कस्बे के बीचो बीच स्थित मां काली मंदिर से प्रतिदिन सुबह और शाम मधुर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भक्ति भजन से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया है ।
रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार हलवाई ने बताया कि हमारी समिति बीते कई वर्षों से लगातार चैत नवरात्र पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ पूरे विंढमगंज कस्बे को भगवा कलर के झंडा व पतंगी से सजाया जाता है जिसके कारण पूरा कस्बा भगवामय व भक्ति में खो जाता है। रामनवमी के पर्व पर इस बार भारतीय इंटरमीडिएट के खेल मैदान पर भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम व एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी, पर्व पर समिति के समस्त पूर्व, वर्तमान पदाधिकारियों के द्वारा सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड़ तिराहे से लेकर झारखंड बॉर्डर तक व विंढमगंज के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरने वाली रामनवमी की महावीरी झंडा व एक से बढ़कर एक लाठी-डंडे, भाला से अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा ।
पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव व उज्जवल केसरी ने बताया कि लगभग 10 फुट ऊंचा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के विशाल प्रतिमा बनवाई गई है जिसे आगामी नवमी तिथि के दिन रथ पर पूरे साज-सज्जा के साथ “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम” के नारों के साथ महावीरी झंडा के साथ-साथ पूरे कस्बे में भ्रमण कराया जाएगा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर दूरदराज से आए हुए झांकी के कलाकारों के द्वारा चलाएमान स्टेज पर एक से बढ़कर एक झांकी की भी प्रस्तुति कराई जाएगी। समिति के कोषाध्यक्ष हर्षित प्रकाश व अमित चंद्रवंशी ने कहा कि हम समिति के नौजवान युवा पीढ़ी के द्वारा आगामी रामनवमी के पर्व पर निकलने वाले भव्य महावीरी झंडा व जुलूस में जगह-जगह पर जलपान, मिष्ठान व प्रसाद का वितरण कराने की भी व्यवस्था की गई है। नवमी तिथि को निकलने वाले झांकी व जुलूस में नारी शक्ति भी पूरे जोशो खरोश के साथ भाग लेंगे पूरे कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्य, पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलजुल कर निगरानी भी करेंगे।