पी.जी. कालेज ओबरा में क्षय रोग के विरुद्ध जन सम्पर्क किया गया।
अशोक मद्देशिया
ओबरा/सोनभद्र। आज दिनांक 24 मार्च 2023 विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जनसंपर्क माध्यम से जन जागरूकता किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य की प्रशंसा करते हुए क्षय रोग के विरुद्ध प्रचार प्रसार के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. महीप कुमार के द्वारा स्वयं सेवियो को जन संपर्क करते हुए निर्देश दिया गया। स्वयं सेवियो ने बताया कि क्षय रोग के आम लक्षण रक्त युक्त थूक के साथ पुरानी खांसी, बुखार, रात को पसीना आना और वजन कम होना है और ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्षय रोग जीवाणु जनित रोग है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु से होता है। यह दूषित पानी, हवा इत्यदि से फैलते है। इससे बचाव हेतु कई सुझाव दिए जैसे चेहरे को ढक कर रखना, खान पान का ध्यान रखना एवं समय से दवा एवं टीकाकरण करवाना। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में नितेश, आशीष, रोहित, राहुल, सिद्धांत, कृष्णा, गोविंद, विभूति, साधना, पूजा, अंजलि, संजना, अजय, देवेंद्र, यजुर्वेद इत्यादि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो राधाकांत पांडे, डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ. अमुल्य सिंह, डॉ किरण सिंह, श्री राजेश प्रसाद, श्री उपेंद्र कुमार एवं कर्मचारी गणों में प्रमोद केसरी, अरुण कुमार, महेश पांडे, सरफुद्दीन इत्यादि मौजूद रहे।