चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 3 बाल अपचारी अभियुक्त को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शक्तिगर/सोनभद्र चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 3 बाल अपचारी अभियुक्त को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23.03.2023 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर कोटा बोट प्वाइंट तिराहा के पास से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 03 नफर बाल अपचारी व एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 02 अदद सीपीयू, 03 अदद की बोर्ड, एक अदद मानीटर व 01 अदद प्रिन्टर बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 48/2023 धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471, 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*अंकित भारती पुत्र श्री राम लल्लू का आपराधिक इतिहास*
01. मु.अ.सं. 42/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
02. मु.अ.सं. 143/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 427, 452 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
03. मु.अ.सं. 63/2022 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
04. मु.अ.सं. 46/2023 धारा 379, 411 भादवि, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
05. मु.अ.सं. 47/2023 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
06. मु.अ.सं. 48/2023 धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471, 379 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
*बरामदगी का विवरणः-*
01. मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो UP64 V 9618 ।
02. मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस MP66 MK 0204 ।
03. मोटर साईकिल हीरो होण्डा पैशन बिना नम्बर प्लेट ।
04. मोटर साईकिल हीरो HF डीलक्स ब्लैक बिना नम्बर प्लेट ।
05. मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो UP64 P 4385 ।
06. दो अदद सीपीयू, 03 अदद की बोर्ड, एक अदद मानीटर व 01 अदद प्रिन्टर ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
01. व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 श्री वंशराज यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 श्री विष्णुदत्त राय, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 संतोष कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
05. का0 आदर्श शुक्ला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
06. का0 जयप्रकाश यादव थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
07. का0 विनय कुमार थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
08. का0 रवि कुमार चौधरी थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।