उत्तर प्रदेशसोनभद्र
मारकुंडी पुरानी घाटी में अण्डा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी।
*सरफुद्दीन संवाददाता सलखन*
सलखन सोनभद्र । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी सुबह 7 बजे अंडा लोड ट्रक घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक सुरक्षित बच गया। प्राप्त समाचार के अनुसार पंजाब से अण्डा लोड कर ट्रक गढ़वा झारखंड जा रही थी कि शुक्रवार सुबह 7 बजे के लगभग मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय ब्रेक फेल
होने के कारण मारकुंडी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक मालिक शत्रु सिंह 45 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण सिंह निवासी पंजाब सुरक्षित बच गए। मौके पर गुरमा पुलिस चौकी पहुच कर चालक को कैबिन से सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।