विधायक द्वारा लंगड़ी मोड़ शुक्र बाजार का उद्घाटन किया गया
सेराजुल होदा
दुद्धी/सोनभद्र|दुद्धी ब्लाक के बघाडू ग्राम पंचायत में लंगडी मोड़ चौराहा के पास शुक्रवार को स्थानीय विधायक रामदुलार गोड के द्वारा फीता काटकर लंगडी मोड़ शुक्र बाजार का उद्घाटन किया गया | यहां शुक्रवार को अब बाजार लगेगा और इसके उपरांत उन्होंने बघाडू पंचायत भवन पर जन चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या सुना और कहा कि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को अपने आवाज को उठाने का हक है , प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनेकों कार्य चलाया जा रहा है जिसकी जो समस्या है वह अपनी समस्या को बताए जिसको हम सरकार तक पहुंचाएंगे जिससे समस्या का जल्द से जल्स समाधान हो सके।इसके पहले जो सरकार थी वो केवल ठगने के काम किया है जब से भाजपा की सरकार है बनी है वह किसी जाति और रिश्तेदार को देख कर काम नहीं करती है सबका साथ सबका विकास का काम करती है| उन्होंने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना के नहर का कार्य अधूरा है जिसको जल्द ही पूरा कराएंगे व विस्थापितों के समस्या को सिंचाई मंत्री को बुला कर चौपाल लगा कर समाधान कराएंगे और जिनको पुनर्वास पैकेज मिल गया है वो खाली करे क्योंकि 15 जून तक डैम पूर्ण कर लिया जाएगा और डैम में पानी भरना चालू हो जायेगा। उसके बाद उन्होंने लंगडी मोड़ व विनोद मोड़ पर बन रहे मुख्य द्वार का लोकार्पण भी किया|
इस मौके पर भाजपा काशी प्रांत सह संगठन मंत्री दिवान सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, बघाडु प्रधान अब्दुल्ला ,आशीष अग्रहरी,गुलशन पटेल,विकी जायसवाल, कृष्णा प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति,राजू गिर्री, मंतू प्रजापति,सौदागर,ईश्वर प्रसाद निराला, डा .संजय,मीरा सिंह, पुष्पा, महेन्द्र, डॉ बी एन गौतम,आशीष जायसवाल,मनरूप गोड, सुरेन्द्र पोया,पूर्व प्रधान ललित गोड, पी आर ओ ज्ञानदास, बाबई सिंह गोड,रमाशंकर गुप्ता,राजेंद्र उर्फ पिंटू,मुन्ना प्रजापति,बिहारी प्रजापति अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।